भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने इसे लागू नहीं करने की बात कही है. इसी को लेकर बीजेपी ने आज विरोध प्रदर्शन किया. भोपाल में रोशनपुरा से राजभवन तक पैदल मार्च निकाला, लेकिन पुलिस ने मालवीय नगर में बैरिकेट्स लगाकर रोक दिया. काफी देर तक पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक होती रही.
नागरिकता संशोधन कानून: बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने इसे लागू नहीं करने की बात कही है. इसी को लेकर विपक्ष में बैठी बीजेपी ने आज विरोध प्रदर्शन किया.
राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
हंगामे के कुछ देर बाद बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन देने राजभवन पहुंचा. जिसमें नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह सहित पूर्व मंत्री व विधायक नेता मौजूद रहे, लेकिन राज्यपाल के राजभवन में नहीं होने के चलते ये सभी नेता स्टेट हैंगर पहुंचे. जहां पर राज्यपाल लालजी टंडन को ज्ञापन सौंपा.