नई दिल्ली: दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है और सभी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में चांदनी चौक विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
दिल्ली इलेक्शन 2020: शिवराज सिंह बोले- ये आतंकवादी नहीं है तो क्या है बताओ.... - shivraj singh Chauhan
शिवराज सिंह चौहान ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जो दिल्ली की जनता को धीमा जहर दे कर मार रहे है. उसको आतंकी नहीं तो क्या कहेंगे. दिल्ली में ना स्वच्छ हवा है ना स्वच्छ पानी. हारते देख अब हनुमान चालीसा पड़ रहे है केजरीवाल.
शिवराज सिंह ने केजरीवाल पर साधा निशाना
बता दें कि अब महज कुछ ही घंटे बचे हुए हैं, जब चुनाव प्रचार थम जाएगा और जब 11 फरवरी को जो विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. तभी पता चल पाएगा कि आखिर इस विधानसभा चुनाव में किसका जादू चला.