मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा के बीच रिजॉर्ट में ठहरे बीजेपी विधायक, रणनीतिकारों ने की मुलाकात - गुरूग्राम न्यूज

मध्यप्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने विधायकों को दूसरे शहरों में शिफ्ट कर दिया है, बीजेपी विधायकों को गुरूग्राम के रिजॉर्ट में शिफ्ट किया गया है. जहां पार्टी के दिग्गज नेता उनसे मुलाकात करने आ रहे हैं.

BJP leaders meet MLAs staying at Gurugram resort
बीजेपी विधायक

By

Published : Mar 11, 2020, 10:08 PM IST

गुरुग्राम/भोपाल। मध्यप्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधायकों को देर रात हरियाणा के गुरूग्राम जिले के मानेसर स्थित एक पांच सितारा होटल में शिफ्ट कर दिया है, जिसके बाद होटल के चारों तरफ सुरक्षा सख्त कर दी गई है, जबकि होटल में मीडिया की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है.

रिजॉर्ट में विधायकों से मिलने पहुंच रहे आलाकमान

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के करीब एक घंटे बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद सिंह पटेल, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और अनिल जैन विधायकों से मिलने रिजॉर्ट पहुंचे थे. जहां करीब 40 मिनट की बैठक के बाद अनिल जैन, प्रहलाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर वापस चले गए, लेकिन कैलाश विजवर्गीय अभी भी विधायकों के साथ मौजूद हैं.

ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कैलाश विजवर्गीय विधायकों के साथ आगे की रणनीति तय कर रहे हैं. साथ ही हाई कमान के आदेशों का भी सभी विधायक इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल कुछ दिन विधायकों के इसी रिजॉर्ट में रुकने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details