मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल से मुलाकात के बाद कॉन्फिडेंस में बीजेपी, शिवराज बोले- फ्लोर टेस्ट की हो वीडियोग्राफी - ऑपरेशन अंजाम

मध्यप्रदेश की सियासी उठापटक के बीच बीजेपी प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचा. जहां बीजेपी के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट की मांग की है.

BJP leaders gave statement after meeting with Governor
बीजेपी प्रतिनिधिमंडल

By

Published : Mar 14, 2020, 6:10 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 6:19 PM IST

भोपाल। राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्यपाल से मिलकर मौजूदा सरकार के बहुमत में नहीं होने के चलते सदन में बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल से मांग की है.

शिवराज का बयान

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मौजूदा कमलनाथ सरकार अल्पमत में है, ऐसे में राज्यपाल के अभिभाषण से पहले बहुमत साबित करना चाहिए. राज्यपाल अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस को विश्वास मत पेश करने के निर्देश दें. साथ ही शिवराज सिंह ने अधिकृत व्यक्ति द्वारा फ्लोर टेस्ट की वीडियोग्राफी करने की भी मांग की है. क्योंकि यह सरकार बहुमत में नहीं है.

नरोत्तम ने की फ्लोर टेस्ट की मांग

नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि दोनों पक्षों ने बहुमत साबित करने की मांग की है. दोनों की भाषा में अंतर हो सकता है लेकिन भाव एक ही हैं. मौजूदा समय में सरकार अल्पमत में है. छह मंत्रियों के इस्तीफे हो चुके हैं. 20 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में अब सरकार के पास बहुमत नहीं है. इसलिए सरकार को राज्यपाल के अभिभाषण से पहले सदन में अपना बहुमत साबित करना चाहिए.

नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर निशाना

वहीं इस बारे में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि मौजूदा वक्त में सरकार अल्पमत में हैं. इसलिए एक अल्पमत सरकार ना तो राज्यपाल का अभिभाषण करा सकती है और ना ही बजट पेश कर सकती है. गोपाल भार्गव ने कहा कि नैतिकता के आधार पहले फ्लोर टेस्ट कराना चाहिए. वहीं सिंधिया को काले झंडे दिखाने पर कहा कि हमारे नेता भी सुरक्षित नहीं हैं.

Last Updated : Mar 14, 2020, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details