भोपाल। कोरोना से जूझ रहे मध्यप्रदेश को आखिरकार मंगलवार को मिनी मंत्रिमंडल मिल ही गया है. जिसमें पांच सदस्यों ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली. शिवराज के मिनी मंत्रिमंडल गठन को लेकर सीएम शिवराज सहित कई बीजेपी नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.
सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा- मेरे मंत्रिमंडल में साथ जुड़ने के लिए साथी मीना सिंह को हार्दिक बधाई. हम सब साथ मिलकर मध्यप्रदेश की प्रगति, विकास और जनकल्याण के ध्येय को प्राप्त करेंगे.
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा- मध्यप्रदेश में आज शपथ लेने वाले सभी पांच मंत्रियों को मेरी शुभकामनाएं. मुझे पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सक्षम नेतृत्व में आप सभी कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे भी.
कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा- बधाई और शुभकामनाएं, शिवराज सिंह के मंत्रिमंडल में शामिल नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, तुलसी सिलावट, गोविंद राजपूत और मीना सिंह को बधाई और अनंत शुभकामनाएं. जन सेवा के अपने मकसद में आप सफल रहें.
वीडी शर्मा ने लिखा- तुलसी सिलावट, कमल पटेल, गोविंद सिंह राजपूत, नरोत्तम मिश्रा और मीना सिंह को शिवराज सिंह के नेतृत्तव वाली प्रदेश सरकार में मंत्री नियुक्त होने पर बधाई.