मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दे रहे बीजेपी नेता, लोकल हाट में दिवाली की खरीदी करने पहुंचे वीडी शर्मा

बीजेपी के नेता दिवाली की शॉपिंग लोकर बाजार से कर रहे है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हो या बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सभी नेता लोकर बाजार से ही खरीदारी कर रहे है. पीएम मोदी ने सबसे अपील की थी कि सभी लोग वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दे जिसके तहत बीजेपी नेता भी लोकर दूकानों से खरीदी कर रहे है.

VD Sharma did shopping from local market
वीडी शर्मा ने लोकल मार्केट से की शॉपिंग

By

Published : Oct 31, 2021, 9:23 AM IST

भोपाल।पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिवाली घरेलू कारीगरों को बढ़ावा देने के लिए वोकल फॉर लोकल की अपील की थी. मोदी की इस अपील को बीजेपी नेता पालन कर रहे है. इसको अमल में लाने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी लोकल हाट पहुंचे. अपनी पत्नी के साथ पहुंचे वीडी शर्मा ने महिलाओं के बनाए दीप और दीपावली के पूजन के लिए सामान भी इसी हाट से खरीदा. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए देसी कारीगरों से शामान खरीद रहे है.

वीडी शर्मा ने लोकल मार्केट से की शॉपिंग

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के अभियान की तारीफ

लोकल हाट बाजार से सामान खरीद रहे वीडी शर्मा ने बताया कि मैं लोकल उत्पाद बनाने वाले जो लोग है, उनका सामान खरीदने में आया हू. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को में बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने सोन चिरैया अभियान की शुरूआत की. इस अभियान से प्रदेश के लोगों को नए अवसर मिल रहे है. प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत मैं अपने परिवार के साथ खरीददारी करने निकला हूं.

2 नवंबर को किसकी दिवाली? कहां होगा सन्नाटा, उपचुनाव के नतीजों का इंतजार

चीनी सामानों के बहिष्कार की अपील

वीडी शर्मा का मानना है कि वोकल फॉर लोकल से लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि लोग वोकल फॉर लोकल को प्राथमिकता दें. विदेशी सामान खास तौर से चीनी सामान का बहिष्कार करें.

सीएम शिवराज सिंह ने भी खरीदा था सामान

शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इसी बाजार से खरीदारी की थी. इस दौरान उनके साथ पत्नी साधना सिंह भी मौजूद थी. उन्होंने भी यहीं से दीपावली की पूजन सामग्री और अन्य सामान खरीदें. इस हाट का नाम सोन चिरैया रखा गया है.

खंडवा लोकसभा उपचुनाव में खामोश दिखे मतदाता! 13.3% गिरावट के साथ 76.80 फीसद हुआ मतदान

क्या है सोन चिरैया

मध्य प्रदेश में राज्य-स्तरीय सोन चिरैया आजीविका उत्सव-2021 शिवाजी नगर स्थित महिला हॉकर्स कॉर्नर में आयोजित किया जा रहा है. यहां पर प्रदेश की आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों की स्वसहायता समूह की महिलाए अपने द्वारा निर्मित उत्पादों को बेचा रही है. यहां पर पारंपरिक कलाकार मिट्टी के दीये, बर्तन, खिलौने, घड़े बेच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details