भोपाल।पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिवाली घरेलू कारीगरों को बढ़ावा देने के लिए वोकल फॉर लोकल की अपील की थी. मोदी की इस अपील को बीजेपी नेता पालन कर रहे है. इसको अमल में लाने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी लोकल हाट पहुंचे. अपनी पत्नी के साथ पहुंचे वीडी शर्मा ने महिलाओं के बनाए दीप और दीपावली के पूजन के लिए सामान भी इसी हाट से खरीदा. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए देसी कारीगरों से शामान खरीद रहे है.
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के अभियान की तारीफ
लोकल हाट बाजार से सामान खरीद रहे वीडी शर्मा ने बताया कि मैं लोकल उत्पाद बनाने वाले जो लोग है, उनका सामान खरीदने में आया हू. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को में बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने सोन चिरैया अभियान की शुरूआत की. इस अभियान से प्रदेश के लोगों को नए अवसर मिल रहे है. प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत मैं अपने परिवार के साथ खरीददारी करने निकला हूं.
2 नवंबर को किसकी दिवाली? कहां होगा सन्नाटा, उपचुनाव के नतीजों का इंतजार
चीनी सामानों के बहिष्कार की अपील