मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VD Sharma on Sidhi Case: वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर फोड़ा ठीकरा, वायरल वीडियो कमलनाथ सरकार के जमाने का - सीधी पेशाब कांड पर वीडी शर्मा

सीधी पेशाब कांड को लेकर सियासत अभी भी जारी है. अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आदिवासी पर पेशाब मामले पर पूरा ठीकरा कमलनाथ पर फोड़ दिया. उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि ''सीधी की घटना कांग्रेस के कार्यकाल में हुई थी.''

VD Sharma on Sidhi Case
वीडी शर्मा का कांग्रेस पर तंज

By

Published : Jul 10, 2023, 9:13 PM IST

वीडी शर्मा का कांग्रेस पर तंज

भोपाल।सीधी पेशाब कांड पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ''मुझे जो प्रारंभिक जानकारी मिली है उसके अनुसार, कांग्रेस सरकार के समय (2019-20) का यह वीडियो है.'' उन्होंने कहा कि ''इस प्रकार के हथकंडे अपना कर कांग्रेस समाज में विद्वेष फैला रही है. ऐसे कृत्य मध्य प्रदेश में होने नहीं दिए जाएंगे. दिग्विजय सिंह कुछ भी कर रहे हैं. कुछ भी लिखते हैं. परमपूज्य सरसंघचालक के फोटो लगाकर आपने अपराध किया, आप पर एफआईआर हुई है... जवाब दीजिए कमलनाथ आप.''

हर वर्ग के साथ खड़ी है भाजपा: वीडी शर्मा ने कहा कि ''कहां की मस्जिद पर कौन भगवा ध्वज फहरा रहा है इस बात का कांग्रेस जबाव दे.'' उन्होंने कहा कि समाज का वातावरण कैसे बिगाड़ा जाए, विद्वेष कैसे फैलाया जाए, ये फूट डालो राज करो की नीति कांग्रेस के खून में है. इसलिए उनका इस प्रकार का षडयंत्र मध्य प्रदेश में किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा, ये बीजेपी की सरकार है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ''सबका साथ सबका विकास'' और ''सबके विश्वास के मंत्र'' पर आज बीजेपी काम कर रही है. यह बात हर समाज का हर वर्ग जानता है. भाजपा के राज में हर किसी को न्याय मिला है.''

दिग्विजय के कार्यकाल में था गुंडाराज: वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ''दिग्विजय सिंह की सब सरकार थी तब प्रदेश में गुंडाराज चलता था, आज मप्र शांति का टापू है. भाजपा हर वर्ग के साथ खड़े होकर काम करने वाली सरकार है. कांग्रेस के कहने से और उनके इस प्रकार के प्रयासों से मप्र का वातावरण नहीं बिगड़ेगा, ये हमारी जिम्मेदारी है.''

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

24 घंटे झूठ बोलते हैं कमलनाथ-दिग्विजय: कांग्रेस द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन देने के मामले में वीडी शर्मा ने कहा कि ''कांग्रेस, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह- ये झूठ की बुनियाद पर बैठे हुए लोग हैं. भारत के अंदर सर्वाधिक झूठ बोलने वाले लोग हैं. 24 घंटे झूठ बोलते हैं. आरोपी किसी भी धर्म का हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होती है. आदिवासी समाज के भाई और बहन या दलित समाज के भाई या बहन या किसी भी समाज के किसी व्यक्ति भी किसी प्रकार की घटना होती है तो, उस पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई हुई है. जबकि कांंग्रेस के राज में सागर के अंदर दलित भाई की हत्या हुई थी, उसे जिंदा जला दिया गया था. शिवपुरी में युवकों पर अत्याचार हुआ, तब आपका प्रतिनिधिमंडल कहां चला गया था? उस समय क्या किया था आपने कमलनाथ.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details