भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में पूर्व विधायक और बीजेपी नेता सुरेंद्रनाथ सिंह ने हुक्का लाउंज(बार) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सुरेंद्रनाथ और उनके समर्थकों ने शहर की अलग-अलग जगहों पर पहुंचकर वहां स्थित हुक्का बार के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान एक लाउंज में तोड़फोड़ भी की गई.
लाउंज के खिलाफ प्रदर्शन और तोड़फोड़ लाउंज बंद करने की मांग
बीजेपी नेता सुरेंद्रनाथ सिंह अपने समर्थकों के साथ रविवार को एमपी नगर स्थित एक लाउंज पहुंचे. यहां उन्होंने सांकेतिक रूप से प्रदर्शन कर उसे बंद करने की मांग की. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे. सुरेंद्रनाथ अपने समर्थकों के साथ लाउंज पर ताला जड़ना चाह रहे थे, जिस पर पुलिस ने उनसे शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की अपील की.
तोड़फोड़ करता बीजेपी कार्यकर्ता कमला नेहरू पार्क में हुई तोड़फोड़
रविवार को सुरेंद्रेनाथ के समर्थकों ने कमला नेहरू पार्क स्थित जंकर्ड कैफे में तोड़फोड़ की. साथ ही लव जिहाद को बढ़ावा देने की बात कही. कार्यकर्ता गुंडे लाठियों के साथ कैफे में पहुंच गए. वहां कार्यकर्ता तोड़फोड़ करते नजर आए.
'हुक्का बार में युवा हो रहे नशे के आदि'
जब सुरेंद्रनाथ से हुक्का लाउंज बंद करने की मांग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भोपाल में बड़ी संख्या में युवक-युवती नशे के आदि हो रहे हैं. हुक्का के नाम पर लाउंज में युवक-युवती नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं. ऐसे में लाउंजों का बंद होना जरुरी है. सिर्फ सरकार इनको बंद नहीं करा सकती है. आम लोगों को भी जागरुक होकर इन्हें बंद कराना होगा, जिसके लिए आज से शुरुआत कर दी गई है. ये तो सांकेतिक रुप से प्रदर्शन किया गया है.
अवैध हुक्का बार पर आबकारी पुलिस का छापा, पार्टी करते मिले नाबालिग
पुलिस देती रही बीजेपी सरकार होने की दुहाई
प्रदर्शन के दौरान विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह को पुलिसकर्मियों ने उन्हीं की बीजेपी सरकार के होने की दुहाई देते हुए कहा कि आप की सरकार है. ऐसे में आप ताला डालकर उसमें तोड़फोड़ करेंगे, तो सरकार की छवि खराब होगी. इसलिए शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें.
बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन वैलेंटाइन डे को लेकर किया गया विरोध
रविवार को शहर में हुए प्रदर्शन को विशेष रुप से वैलेंटाइन डे को ध्यान में रखते हुए किया गया. बीजेपी नेताओं के कार्यकर्ता का कहना है कि हुक्का बार में नशीली पदार्थ युवक-युवतियों को दिए जा रहे हैं, जिससे युवा पीढ़ी नशे की लिप्त हो रही है.