मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता प्रेमचंद गुड्‌डू ने दिखाए बगावती तेवर, कहा- सिंधिया और सिलावट को चुनाव में हराना है - इंदौर

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए प्रेमचंद गुड्डू सांवेर उपचुनाव में सिंधिया के करीबी मंत्री तुलसी सिलावट को हराने की चुनौती दी है. वहीं गुड्डू ने सिंधिया परिवार पर भी जमकर हमला बोला है.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : May 19, 2020, 3:50 PM IST

Updated : May 19, 2020, 5:32 PM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. इसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों से लगातार बयान आ रहे हैं. इंदौर जिले की सबसे प्रतिष्ठित मानी जाने वाली सांवेर विधानसभा सीट से आखिरकार कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी तुलसी सिलावट को चुनौती दी है. बता दें कि प्रेमचंद गुड्डू विधासनसभा चुनाव के पहले कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे और अब पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्‌डू अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान दे रहे हैं.

प्रेमचंद गुड्डू ने दी सिलावट को चुनौती

प्रेमचंद गुड्डू ने न केवल तुलसी सिलावट को सांवेर उपचुनाव में हराने का दावा किया है बल्कि सिंधिया परिवार पर भी निशाना साधने से नहीं चूके. प्रेमचंद गुड्डू ने आरोप लगाया कि किसानों के मुद्दों पर लगातार सरकारों को चिट्ठियां लिखने वाले सिंधिया आज किसानों से बात करने को तैयार नहीं है. ना ही सिलावट किसानों की सुध ले रहे हैं.

सांवेर के किसान ही समर्थन मूल्य से कम कीमतों पर 1400-ृ1500 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं बेचने पर मजबूर हैं. प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि जो सब्जियां लगाई थी, वह मंडियां बंद होने के कारण नहीं बिक पा रही है.

प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि लॉकडाउन के कारण किसानों को खेतों में ही सब्जियां नष्ट करनी पड़ी. आज संकट के इस समय में बड़े-बड़े दावे करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया और सिलावट किसानों और सांवेर के मतदाताओं को धोखा देकर घरों में दुबके हुए हैं.

प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में महारानी लक्ष्मी बाई को हराने में जिनका योगदान था, वह सामंती खुद को जन हितेषी बताकर कांग्रेस को भी धोखा दे चुके हैं. ऐसा सिंधिया परिवार के दूसरे लोगों ने अपने हितों को साधने के लिए लगातार किया. अब कांग्रेस को धोखा देने के बाद सिंधिया और सिलावट को सांवेर की जनता कभी माफ नहीं करेगी.

Last Updated : May 19, 2020, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details