भोपाल। हॉर्स ट्रेडिंग पर लगे आरोपों पर बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस विधायक मिलते हैं तो बताते हैं कि किस तरह से लूट मची हुई है, किस तरह से किसानों को धोखा दिया जा रहा है.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के भीतर भारी असंतोष है. विधायक सरकार के कामकाज से खुश नहीं हैं. सरकार किसानों और युवाओं के हितों की ओर ध्यान नहीं दे रही है, लोगों का ध्यान डाइवर्ट करने के लिए नया बखेड़ा तैयार करते हैं. बाढ़ के समय पटवारियों की हड़ताल शुरू कर दी, कभी माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों का ध्यान भटका दिया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसान और नौजवानों के खिलाफ सरकार की ये कोशिश सफल नहीं होगी.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा अगर मुझ पर हुई कार्रवाई तो और सरकारें भी हैं आनंद राय ने जो वीडियो जारी किया था उसे नरोत्तम मिश्रा ने फर्जी बताया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्होंने कोई भी आपत्तिजनक बात नहीं की है. वहीं गोविंद सिंह और जीतू पटवारी द्वारा कार्रवाई की बात कहने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से कार्रवाई करने की कोशिश कर रहे हैं, और कार्रवाई कर दें. मैं इंतजार कर रहा हूं. उन्होंने कहा अगर मुझे बुलाया गया, तो बैंड-बाजे के साथ जाऊंगा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर उन पर कार्रवाई हुई, तो औरों पर भी कार्रवाई हो सकती है, सरकारें और भी हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहले सरकार गिरे तो, गिरेगी तब तो बनाएंगे. उमंग सिंघार ने हॉर्स ट्रेडिंग के पूरे मामले को राज्यसभा का ड्रामा बताए जाने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उमंग सिंघार पहले भी दिग्विजय सिंह को सबसे बड़ा ब्लैकमेलर बता चुके हैं.