भोपाल। राजधानी भोपाल में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के दिन एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां संपत्ति विवाद को लेकर बीजेपी नेता नर्मदा प्रसाद ने अपनी बुजुर्ग मां पर ही कार चढ़ा दी. इतना ही नहीं बड़े भाई पर भी बीजेपी नेता ने हमला किया.
पारिवारिक विवाद में बीजेपी नेता ने भाई पर की फायरिंग, मां पर कार चढ़ाने का आरोप - Narmada Prasad firing on brother
भोपाल में बीजेपी नेता नर्मदा प्रसाद पर पारिवारिक विवाद में बुजुर्ग मां पर ही कार चढ़ाने और भाई पर फायरिंग करने का आरोप लगा है. इस मामले में दोनों पक्षों ने थाने में केस दर्ज कराया है. एएसपी रजत सकलेचा का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पढ़िए पूरी खबर...
जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता नर्मदा प्रसाद ने हवाई फायर भी किए हैं. घटना में बुजुर्ग महिला को गंभीर चोटे आई हैं. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं चूना भट्टी थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज किया है.
बताया जा रहा है कि नर्मदा प्रसाद यादव बीजेपी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हैं. बीती रात उनके घर पर कोई आयोजन था. इसी आयोजन के दौरान नर्मदा प्रसाद यादव और उनके बड़े भाई शोभा प्रसाद यादव में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की दोनों भाइयों में मारपीट शुरू हो गई. शोभा राम यादव ने अपने भाई पर देसी कट्टे से फायर करने के भी आरोप लगाए हैं.
वहीं बीजेपी नेता के भाई ने उनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें बुजुर्ग मां पर कार चलाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है. एएसपी रजत सकलेचा का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों का बयान दर्ज जांच कर कर रही है.