मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री कमल पटेल ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- 2020 तक इस सरकार का हो जाएगा सफाया - सरकार की वादा खिलाफी

प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांतिलाल भूरिया हारे हुए प्रत्याशी हैं और एक बार फिर हारेंगे साथ ही जनता की बद्दुआ इस सरकार को लगेगी जिससे, 2020 तक इसका सफाया हो जाएगा.

पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल

By

Published : Oct 11, 2019, 8:15 AM IST

भोपाल। प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांतिलाल भूरिया हारे हुए प्रत्याशी हैं और एक बार फिर हारेगे. उन्होंने कहा हनीट्रैप जैसे मामले को कांग्रेस दबाने की कोशिश कर रही है, कांग्रेस जनता को धोखा देरे सत्ता में आई है, जनता की बद्दुआ इस सरकार को लगेगी जिससे, 2020 तक इसका सफाया हो जाएगा और प्रदेश में एक बार में फिर बीजेपी के सत्ता में आएगी. उन्होंने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है कि अब तक बाढ़ आपदा के लोगों को मुआवजा नहीं मिला है.

कमल पटेल ने साधा कांग्रेस पर निशाना

कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश में पहले से चल रही जनहितकारी योजनाओं को बंद किया जा रहा है. बाढ पीड़ित गरीब को आरसीबी की मिलने वाली राशि बंद कर दी गई है जबकी बीजेपी के शासन काल में इसे लगातार बढ़ाया गया था. बीजेपी की सरकार के दौरान गरीब व्यक्ति की अंत्येष्टि के लिए सरकार के माध्यम से पांच हजार रुपए की राशि दी जाती थी उसे भी कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया है. भजन मंडलियों को कांग्रेस की सरकार ने आते ही बंद करवा दिया.

लोगो को कांग्रेस ना पसंद, कांतिलाल भूरिया हारे हुए हैं
झाबुआ उपचुनाव के बारे में बात करते हुए कमल पटेल ने कहा कि कांतिलाल भूरिया पहले भी चुनाव हार चुके हैं. विधानसभा में भी उनके पुत्र विक्रांत भूरिया हार चुके हैं. लोगों का विश्वास कांग्रेस से उठ चुका है, क्योंकि 9 महीने की सरकार ने अब तक कोई भी अच्छा काम नहीं किया, बल्की केवल ट्रांसफर उद्योग को बढ़ावा दिया जा है. इन सभी मुद्दों के साथ हम झाबुआ की जनता के बीच हैं, निश्चित भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की विजय होगी.

हनीट्रैप मामले को दबा रही है सरकार
हनीट्रैप मामले पर सरकार को घेरते हुए कमल पटेल ने कहा कि जिसका चरित्र नहीं उसका कुछ भी नहीं हो सकता है. इसमे नेता, आईपीएस, आईएएस या फिर कोई भी हो उसे बाहर रास्ता दिखाया जाना चाहिए ताकि मध्यप्रदेश का शुद्धिकरण हो सके, लेकिन मुख्यमंत्री जांच को लगातार दबाने का काम कर रहे हैं.
जिस तरहा से दो से तीन बार अधिकारियों को बदला गया है, इससे साफ है कि कांग्रेस के नेता अधिकारी इस मामले में लिप्त है, इसीलिए सीबीआई जांच की मांग उठा रहे हैं. हम तो चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में पूरी जांच हो और जो लोग भी दोषी हैं उनका सामाजिक बहिष्कार कर कार्यवाही हो.

सरकार की वादा खिलाफी पर करवाया मामला दर्ज
कमल पटेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कई वादे किए थे, लेकिन सरकार बन जाने के बाद कांग्रेस ने वादाखिलाफी की है. यही वजह है कि मैंने इनके खिलाफ 420सी का मामला दर्ज करवाया है, मैं इस पूरे मामले को लेकर हाईकोर्ट जाऊंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details