मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यसभा में जब पहली बार आमने-सामने आए 'राजा और महाराजा', यूं किया एक दूसरे का अभिवादन - राज्यसभा

ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए 5 महीने हो चुके हैं. बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया, शपथ ग्रहण के दौरान दिग्विजय सिंह से उनकी मुलाकात हुई. इस दौरान जब राजा और महाराजा आमने- सामने आए तो एक दूसरे का अभिवादन करते हुए आगे निकल गए.

Scindia and Digvijay
सिंधिया और दिग्विजय

By

Published : Jul 22, 2020, 3:38 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 4:41 PM IST

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में शामिल हुए 5 महीने हो चुके हैं. बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया, आज उन्होंने राज्यसभा में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली, इसी दौरान एक वक्त ऐसा आया जब उनका सामना पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से हो गया. राजा और महाराजा जब आमने- सामने पड़े तो एक दूसरे का आभिवादन करते हुए आगे निकल गए.

राज्यसभा में जब पहली बार आमने-सामने आए 'राजा और महाराजा'

इससे पहले मध्यप्रदेश में चले सियासी घटना क्रम में सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच जमकर बयानबाजी हुई थी, लेकिन आज जब दोनों पहली बार सामने आए तो शिष्टाचार के तहत सिंधिया का कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलना हुआ. इस दौरान सिंधिया ने दोनों नेताओं का अभिवादन किया.

हालांकि एक साथ शपथ लेने के दौरान दोनों नेताओं के बीच कोई बात नहीं हुई, मुलाकात केवल औपचारिता भर की रही. दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक साथ राज्यसभा में पहुंचे हैं. दोनों नेता मध्यप्रदेश से ही निर्वाचित हुए हैं. पहले दोनों एक ही पार्टी कांग्रेस में हुआ करते थे, लेकिन इस बार दोनों नेताओं की पार्टी अलग है. दिग्विजय सिंह कांग्रेस से दूसरी बार, तो ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार बीजेपी से राज्यसभा पहुंचे हैं.

Last Updated : Jul 22, 2020, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details