मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और मां माधवी राजे कोरोना पॉजिटिव - दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल

ज्योतिरादित्य सिंधिया को गले में खराश और बुखार की शिकायत के बाद दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंधिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि उनकी मां माधवी राजे सिंधिया भी कोरोना पॉजिटिव हैं. हालांकि मां माधवी राजे में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे.

Jyotiraditya, Mother Madhavi Raje
ज्योतिरादित्य, मां माधवी राजे

By

Published : Jun 9, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 7:21 PM IST

दिल्ली/भोपाल। बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को गले में खराश और बुखार की शिकायत थी. इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया. समाचार एजेंसी के मुताबिक सिंधिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है. कोरोना के सोर्स की तलाश की जा रही है. ज्योतिरादित्य और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया दोनों ही दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराए गए हैं. मां माधवी राजे सिंधिया में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे मगर उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सिंधिया के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू है.

बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे को 4 दिन पहले मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. ज्योतिरादित्य सिंधिया में कोरोना के सिम्टम्स थे, लेकिन उनकी मां में कोई लक्षण नहीं थे. हांलाकि आज माधवी राजे सिंधिया की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

जानकारी मिली है कि सिंधिया की पत्नी और उनके दोनों बच्चों के भी कोरोना टेस्ट कराए गए थे, लेकिन उनकी रिपोर्ट्स निगेटिव है. भाजपा की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल से दिल्ली चले गए थे. लॉकडाउन के दौरान भी वे दिल्ली में ही थे. इस बीज एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दोनों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है.

Last Updated : Jun 9, 2020, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details