भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रंगों के त्योहार होली को 'मेरी होली मेरे घर' बनाने की अपील की थी. सीएम शिवराज सिंह ने कहा था कि सभी प्रदेशवासी कोविड प्रोटोकॉल के तहत होली मनाएंगे. लेकिन मुख्यमंत्री की यह अपील खुद उनके नेता हवाहवाई कर रहे हैं. बीजेपी के पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह ने 'मेरा घर मेरी होली' का जमकर मजाक उड़ाया.
CM शिवराज की अपील दरकिनार, बीजेपी नेताओं ने तोड़ा कोविड प्रोटोकॉल - Dhruv Narayan Singh breaks covid protocol
सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेशवासी से कहा था कि वह कोविड प्रोटोकॉल के तहत होली मनाएंगे. लेकिन मुख्यमंत्री की यह अपील खुद उनके नेता हवाहवाई कर रहे हैं. बीजेपी के पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह ने 'मेरा घर मेरी होली' का जमकर मजाक उड़ाया.
प्रोटोकॉल तोड़ते बीजेपी नेता
दिलों में जगह बनाने के लिए दर-दर की खाक छान रहे 'महाराज'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेताओं और लोगों से अपील की थी कि वह अपने घर ही होली मनाए, जिससे कि कोरोना का संक्रमण ना फैले. लेकिन जिस तरह से पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह कह रहे हैं कि हमारी पार्टी होली है. अपने आप में लग रहा है कि वे सीएम की बात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.