मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'मैं कांग्रेस के संपर्क में था, लेकिन अब पार्टी से गिले-शिकवे दूर': दीपक जोशी - कांग्रेस के संपर्क में दीपक जोशी

पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि वे कांग्रेस के संपर्क में थे, लेकिन अब नाराजगी दूर हो गई है. पढ़िए पूरी खबर...

Former Minister Deepak Joshi
पूर्व मंत्री दीपक जोशी

By

Published : Oct 1, 2020, 9:22 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 9:39 PM IST

भोपाल।विधानसभा उपचुनाव की तारीखों के एलान के बाद सूबे का सियासी पारा है. राजनीतिक दलों में नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है. कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों दलों के कुछ नेता असंतुष्ट नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता दीपक जोशी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है. इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक भी मौजूद थे. इस मुलाकात के बाद दीपक जोशी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए स्वीकारा कि वे कांग्रेस के संपर्क में थे.

पूर्व मंत्री दीपक जोशी

कांग्रेस से संपर्क की बात स्वीकार की

पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि उनके क्षेत्र को कैलाश जोशी के नाम से जाना जाता है. वे और पार्टी कार्यकर्ता भी यही चाहते हैं कि ये सम्मान हमेशा बना रहे. कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर दीपक जोशी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से खुद संपर्क किया था. हालांकि कार्यकर्ताओं की समझाइश के बाद इस ओर कोई कदम नहीं उठाया.

सार्वजनिक रूप से मांगी माफी

दीपक जोशी का कहना है कि पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि पार्टी में उनका सम्मान बना रहे. यही वजह है कि उनके कहने पर ही वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे थे और अब सब कुछ सामान्य है. वे पार्टी में एक कार्यकर्ता के नाते हमेशा काम करेंगे. इसके अलावा उन्होंने अपनी इस गलती के लिए मांफी भी मांगी.

अब नहीं है कोई नाराजगी

दीपक जोशी ने कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को लेकर स्पष्ट कर दिया है कि वे पहले पार्टी से नाराज थे, शायद यही वजह है कि उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से संपर्क किया था, लेकिन अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं की समझाइश के बाद अब उन्होंने यह विचार त्याग दिया है. अब भारतीय जनता पार्टी में संगठन में कार्यकर्ता के रूप में पूरी ताकत के साथ काम करेंगे.

उपुचनाव में दिलाएंगे बीजेपी को जीत

दीपक जोशी पिछले लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक मनोज चौधरी के संभावित उम्मीदवार होने के बाद उनकी नाराजगी देखी जा रही थी. जिसके बाद से लगातार वे कांग्रेस नेताओं के संपर्क में थे. दीपक जोशी की ये नाराजगी कई बार खुले मंच पर भी उजागर हुई थी. हालांकि उनका कहना है कि सब कुछ सामान है और वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उपचुनाव में बीजेपी को जीत दिलाएंगे.

Last Updated : Oct 1, 2020, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details