भोपाल। कोलार के अनुपम अस्पताल के बगल में बनी पार्किंग के पास विवाद हो गया. वहां से वाहन निकाल रही महिला पर भाजपा नेता ने अभद्र टिप्पणी की. जब महिला ने इसका विरोध किया तो भाजपा नेता ने महिला को से मारपीट और गालीगलौज कर दी. इसके बाद महिला पुलिस थाने पहुंची. महिला का आरोप है कि भाजपा नेता वाहन मे बैठकर शराब पी रहे थे.
बचाने आए पति से भी मारपीट :कोलार में भाजपा मंडल के महामंत्री सुनील अहिरवार ने गुरुवार की रात अस्पताल की महिला कर्मचारी के साथ सरेराह मारपीट कर दी. महिला को उसका पति बचाने आया तो उसकी भी जमकर पिटाई की. सभ्या दुबे सिग्नेचर ग्रीन कॉलोनी में रहती हैं. वह कोलार थाने के पास अनुपम हॉस्पिटल में कर्मचारी हैं. गुरुवार की रात पति मनीष दुबे उन्हें लेने आए थे.