भोपाल। लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद बीजेपी अपना क्षेत्र बढ़ाने के लिए एक नया लक्ष्य रखा है. बीजेपी ने इस बार 2 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. जिसकी जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपी गई है. खास बात यह है कि रजिस्ट्रेशन के लिए मिस्ड कॉल करने वालों का अब भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा.
मध्यप्रदेश में अभी बीजेपी के 11 करोड़ कार्यकर्ता हैं. बीजेपी ने इस साल 20 फीसदी नए कार्यकर्ता बनाने का टारगेट रखा है. इस हिसाब से बीजेपी को दो करोड़ नए कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य मिला है. पार्टी मिस्ड कॉल के जरिए कार्यकर्ता का रजिस्ट्रेशन करेगी. साथ ही मैदानी कार्यकर्ता पोलिंग बूथ पर जाकर मिस्ड कॉल करने वालों को पार्टी से जोड़ेंगें और भौतिक सत्यापन भी करेंगें.
2 करोड़ नए कार्यकर्ता जोड़ेंगे शिवराज पूर्व मुख्यमंत्री के सामने यह चुनौती है कि क्या वह अपने ही कार्यकर्ताओं के फर्जी आंकड़ों से बाहर आ पाएंगे. वहीं बीते साल टारगेट के नाम पर कार्यकर्ताओं ने सदस्यता के फर्जी आंकड़े दिए थे. कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी की आंखों में जमकर धूल झोंकी थी. बाद में जब पार्टी ने एक करोड़ नए कार्यकर्ता बनाने के बाद वेरिफिकेशन किया तो सिर्फ 67 लाख लोग ही मिले. लिहाजा कार्यकर्ताओं में 33 लाख फर्जी रजिस्ट्रेशन हुए थे. यही वजह है कि अब बीजेपी इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए भौतिक सत्यापन भी करा रही है.
6 जुलाई से शुरू हो रहे है इस अभियान के लिए प्रदेश में करीब ढाई लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. जो सदस्यता अभियान के लिए काम करेंगे. साथ ही मिस कॉल के बाद उनका भौतिक सत्यापन भी होगा. यानी अब मिस्ड कॉल के जरिए सिर्फ बीजेपी के सदस्यता नहीं ले सकते है.