भोपाल। सागर जिले के दलित युवक धन प्रसाद अहिरवार की मौत के बाद आज सागर में बीजेपी विरोध प्रदर्शन करेगी. प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के आला नेता शामिल होने जा रहे हैं. दलित युवक की मौत के बाद बीजेपी ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
दलित युवक धनप्रसाद की मौत को लेकर सागर में बीजेपी करेगी हल्लाबोल - भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल
सागर जिले के दलित युवक धनप्रसाद अहिरवार की मौत के बाद भारतीय जनता पार्टी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. जिसके चलते विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
![दलित युवक धनप्रसाद की मौत को लेकर सागर में बीजेपी करेगी हल्लाबोल BJP is targeting congress over the death of Dalit man Dhanprasad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5870126-thumbnail-3x2-img.jpg)
बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने 60 प्रतिशत जले दलित युवक धनप्रसाद को इलाज देने में काफी देरी की. जिसके चलते धन प्रसाद की मौत हो गई थी. वहीं कांग्रेस सरकार ने अब तक भी धनप्रसाद को जिंदा जलाने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. महज 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर कागजी खानापूर्ति की गई है. बीजेपी का आरोप है कि कहीं ना कहीं इस मामले में कोई कांग्रेस से जुड़ा नेता शामिल है. यही वजह है कि राज्य सरकार आरोपियों को संरक्षण दे रही है.
बता दें कि 14 जनवरी को सागर जिले के मोती नगर थाना क्षेत्र में एक विशेष वर्ग के लोगों ने आपसी विवाद के चलते दलित युवक धनप्रसाद को जिंदा जलाने की कोशिश की थी. घटना में दलित युवक 60 प्रतिशत झुलस गया था. जिसके बाद करीब एक सप्ताह तक उसका इलाज राजधानी के हमीदिया अस्पताल में चला. इसके बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.