मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उपचुनाव में कमल खिलाने के लिए वर्चुअल के बाद अब एक्चुअल रैली करेगी बीजेपी

By

Published : Jul 11, 2020, 6:46 AM IST

Updated : Jul 11, 2020, 7:26 AM IST

मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी वर्चुअल रैली के बाद अब एक्चुअल रैली की तैयारियां कर रही है.

cm shivraj
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल।प्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी पार्टियां अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं, राज्य में जहां कोरोना काल के दौरान वर्चुअल रैलियों का दौर जारी है, ऐसे में अब बीजेपी एक्चुअल रैली की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उपचुनाव वाले क्षेत्रों में दौरे की भी प्लानिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें-कमलनाथ को कुर्सी के लिए आ रही चंबल की यादः प्रद्युम्न सिंह तोमर

मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिन पर जीत दर्ज करना बीजेपी-कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बन गया है. बीजेपी अब तक 9 वर्चुअल रैलियां कर चुकी है, जिसके जरिए करीब 25 लाख लोगों तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी धार जिले की बदनावर सीट से चुनाव प्रचार का आगाज कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें-अगर कमलनाथ कार्यकर्ताओं की सुन लेते तो आज उन्हें दर्द नहीं सहना पड़ता: राजवर्धन दत्तीगांव
चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक व प्रदेश के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करने पर जोर है. इसलिए पार्टी वर्चुअल रैली भी कर रही है और एक्चुअल रैली की भी तैयारी चल रही है. मुख्यमंत्री शिवराज का प्रस्तावित दौरा जल्द ही होगा.

Last Updated : Jul 11, 2020, 7:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details