मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायकों के लिए विशेष विमान तैयार, सुरक्षित जगह किया जाएगा शिफ्ट - BJP office

मध्यप्रदेश की सियासी ड्रामे के बीच बीजेपी भी अपने विधायकों को शिफ्ट कर रही है, 125 सीटर विशेष विमान से उन्हें ले जाया जा रहा है.

BJP is making shift to its MLA IN BHOPAL
बीजेपी अपने विधायकों को कर रही शिफ्ट

By

Published : Mar 10, 2020, 10:11 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच बीजेपी भी अपने विधायकों को सुरक्षित जगह शिफ्ट कर रही है. बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद पांच लग्जरी बसों के जरिए सभी विधायकों को 125 सीटर विशेष विमान तक ले जाया जा रहा है, जहां से उन्हें दिल्ली के रास्ते बेंगलुरू या हरियाणा ले जाया जा सकता है, यूपी में भी विधायकों के रखे जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. बैठक के दौरान ही बीजेपी कार्यालय के पीछे पांच बसें पहुंच गई थी.

बीजेपी अपने विधायकों को कर रही शिफ्ट

बीजेपी विधायक दिव्यराज सिंह ने ईटीवी भारत से बात की, उन्होंने कहा कि उनको बिल्कुल भी जानकारी नहीं है कि उन्हें कहां शिफ्ट किया जा रहा है. हालांकि विधायक किसी तरीके की खरीद फरोख्त या खतरे की बात से इनकार कर रहे हैं, लेकिन कहीं न कहीं ये बीजेपी का डर ही है कि सभी विधायकों को शिफ्ट किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details