भोपाल। राजधानी में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी ने एक विशाल रैली का आयोजन किया. जिसमें हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान राष्ट्रीय गान गाकर सभी कार्यकर्ताओं ने सीएए का सर्मथन किया और नारेबाजी की. वहीं बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वे सीएए के खिलाफ देश में भ्रम फैला रहे हैं.
CAA के समर्थन में बीजेपी की रैली, राकेश सिन्हा बोले- CAA का विरोध देश की अखंडता पर हमला
भोपाल में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी ने रैली का आयोजन किया. जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विचारक व राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा भी शामिल हुए.
आरएसएस विचारक और राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि सीएए देश के मुस्लिम के खिलाफ नहीं हैं. ये कानून नागरिकता देने वाला कानून है. किसी की नागरिकता लेने वाला नहीं है. सीएए के जरिए ऐसे लोगों को नागरिकता दी जा रही है. जिनका धार्मिक आधार पर शोषण किया गया है.
इसके अलावा विचारक राकेश सिन्हा ने कहा कि प्रदेश सरकारों को संविधान में दी गई संघीय व्यवस्था का पालन करना होगा. जिसने भी संविधान को नजर अंदाज किया है, उसे देश की जनता ने सबक सिखाया है. इमरजेंसी के समय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी संविधान का उल्लंन किया था. जिसका जवाब जनता ने दिया था.