भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश को बिकाऊ कहा है. इसका जवाब उनसे जनता उपचुनाव में लेगी. क्योंकि यह प्रदेस की जनता का बहुत बड़ा अपमान है. कमलनाथ ने जनादेश का अपमान किया है. वह विधायक जो आपको छोड़ कर गए, वह जनता के प्रतिनिधि थे. जनता ने प्रचंड बहुमत से उन्हें इसलिए जिताया था, क्योंकि उन्हें जनादेश पर विश्वास था. लेकिन आपने जिस तरीके से अपने वचन पत्र में जनता के साथ धोखा किया है, वह जनता के साथ छलावा था.
कमलनाथ के MP को बिकाऊ कहने पर बीजेपी का पलटवार, उपचुनाव में जनता लेगी हिसाब
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक बयान पर बीजेपी हमलावर नजर आ रही है. मध्यप्रदेश को बिकाऊ कहने के बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की जनता का बहुत बड़ा अपमान है.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि जब भी वह दिल्ली जाते हैं, तो वहां के लोग मध्य प्रदेश को बिकाऊ प्रदेश कहते हैं. कमलनाथ के इस बयान पर सियासत गर्मा गयी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने जनता के विश्वास के साथ छलावा किया है. आपने जो वचन पत्र में वादे किए थे, वह पूरे नहीं किए हैं. अब आप प्रदेश को बिकाऊ प्रदेश कहकर मध्य प्रदेश की जनता का अपमान कर रहे हैं. यह मध्य प्रदेश की जनता है और ग्वालियर-चंबल की जनता खुद्दारों को पसंद करती है, गद्दारों को नहीं. आने वाले उपचुनाव में वहां की जनता इसका हिसाब-किताब जरूर बराबर करेगी.
मध्य प्रदेश में आने वाले समय में 27 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है. कांग्रेस जहां एक तरफ सिंधिया और उनके समर्थकों को गद्दार करार दे रही है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के वचन पत्र में किए वादों को पूरा न करने पर कांग्रेस को गद्दार करार दे रही है. अब देखना यह होगा कि जनता किसे खुद्दार और किसी गद्दार मानती है.