मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बर्खास्त विधायक की बहाली के लिए राज्यपाल से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल - Governor Lalji Tandon

प्रहलाद लोधी की सदस्य्ता बहाली की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग, विधानसभा सचिवालय के बाद बीजेपी अब राज्यपाल के शरण में पहुंची है. बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल लालजी टंडन को ज्ञापन देकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

राज्यपाल से मिला बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल

By

Published : Nov 13, 2019, 2:17 PM IST

भोपाल। पवई के बर्खास्त बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता बहाली की मांग के साथ बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देते हुए राज्यपाल से मांग की है कि इस मामले में संज्ञान लें और जल्द से जल्द प्रहलाद सिंह लोधी की सदस्यता बहाल हो सके.

राज्यपाल से मिला बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल

इसके पहले बीजेपी हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर के साथ विधानसभा सचिवालय से मांग कर चुकी है, लेकिन 8 दिन बाद भी कोई फैसला बहाली पर नहीं लिया गया. जिसके बाद राज्यपाल से मुलाकात कर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने असंवैधानिक तरीके से सदस्य्ता शून्य की है. जोकि लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने भी विधानसभा अध्यक्ष पर राजनीतिक दबाव के चलते फैसला लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने पूछा कि आखिर क्यों विधानसभा अध्यक्ष इस मामले में निर्णय नहीं ले पा रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विधानसभा अध्यक्ष पर डिफेंसिव रहने का आरोप लगाते हुए कहा आखिर विधानसभा अध्यक्ष मिलने से क्यों कतरा रहे हैं, आठ दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में अध्यक्ष कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं, जिससे उनकी मंशा सिर्फ राजनीतिक नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details