मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज पर टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, कांग्रेस के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

बीजेपी कांग्रेस लगातार एक दूसरे की चुनाव आयोग में शिकायत कर रही हैं. वहीं अब बीजेपी ने किसान कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर द्वारा सीएम शिवराज के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.

election-commission
चुनाव आयोग

By

Published : Oct 14, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 8:19 PM IST

भोपाल। 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को देखते हुए राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. बीजेपी कांग्रेस लगातार एक दूसरे की चुनाव आयोग में शिकायत कर रही हैं. वहीं अब बीजेपी ने किसान कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर द्वारा सीएम शिवराज के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.

बीजेपी ने चुनाव आयोग में की शिकायत

बीजेपी प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने शिकायत में कहा है कि, पिछले दिनों अशोकनगर के राजपुर में किसान कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने सभा को संबोधित करते हुए सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उस वक्त मंच पर पूर्व सीएम कमलनाथ भी मौजूद थे. बीजेपी ने चुनाव आयोग से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

बीजेपी ने कांग्रेस के एक प्रोमो में आईपीएस अधिकारी की फोटो लगाए जाने को लेकर भी चुनाव आयोग से शिकायत की है. वहीं सुरखी और रायसेन की सांची विधानसभा में पकड़ी गई शराब का संबंध कांग्रेस से जोड़कर इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. बीजेपी नेता भगवानदास सबनानी ने शिकायत में कहा है कि, सुरखी में कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू का परिवार शराब के कारोबार से जुड़ा है. इन्हीं के इशारे पर यह शराब बांटी जा रही थी, तभी वहां शराब पकड़ी गई है.

Last Updated : Oct 14, 2020, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details