भोपाल। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिए गए फैसलों को लागू करने के लिए बीजेपी ने अलग-अलग समूह और प्रभारी तय किए हैं. ये समूह और प्रभारी संगठन की रणनीति पर अमल के लिए काम करेंगे. इसके साथ ही पार्टी डेटा प्रबंधन को और मजबूत बनाने का काम करेगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों हुई बैठकों में जो निर्णय लिए गए हैं, उनके क्रियान्वयन के साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में ऐतिहासिक विजय के संकल्प को पूरा करने के लिए अलग-अलग समूह बनाए गए हैं.
बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करेंगे :बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि ये समूह अहम विषयों पर रणनीति बनाकर उन्हें जमीन पर उतारने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारियों में सभी कार्यकर्ताओं की अलग-अलग भूमिकाएं हैं और संगठन भी पूरी ताकत के साथ काम करने के लिए तैयार है. पार्टी द्वारा सभी चुनावों की समीक्षा की जाती है. चाहे हमारे जनप्रतिनिधि हों या कार्यकर्ता हों, सभी के लिए परफारमेंस काफी महत्वपूर्ण है और इसे हमेशा और भी बेहतर बनाने के लिए प्रयास किया जाता है. केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के हितग्राही, बूथ स्तर पर पार्टी की ताकत, बूथ एक्शन प्लान और संगठन तंत्र हमारी बड़ी ताकत हैं.