भोपाल।प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में भारतीय जनता पार्टी के कुल 6507 पार्षद प्रत्याशी और नगर निगम के 16 महापौर प्रत्याशी एक साथ पौधरोपण कर ग्रीन संकल्प अभियान में भाग लेंगे. ग्रीन संकल्प कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पार्टी के सभी पार्षद और महापौर प्रत्याशी अपने वार्ड, अपने नगर और महानगर को हरा- भरा, स्वच्छ रखने और प्रदेश की जनता के कल्याण और विकास का संकल्प लेंगे.
डेढ़ साल से रोजाना पौधरोपण कर रहे हैं सीएम :बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगभग डेढ़ वर्ष से रोजाना पौधरोपण कर रहे हैं. सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम के पास स्मार्ट सिटी पार्क में भोपाल महापौर प्रत्याशी मालती राय और पार्षद प्रत्याशियों के साथ पौधरोपण करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के चुनाव संकल्प पत्र का विमोचन भी करेंगे. मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष शर्मा प्रदेश के 16 नगर निगम, 76 नगर पालिका और 255 नगर परिषदों का चुनाव संकल्प पत्र का विमोचन करेंगे. इस कार्यक्रम से प्रदेश के प्रत्येक नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशी वर्चुअली जुड़ेंगे.