मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बापू का अस्थि कलश चोरी, बीजेपी ने प्रदेश सरकार को ठहराया जिम्मेदार - bhopal news

रीवा में बने बापू भवन में रखा माहात्मा गांधी का अस्थि कलश चोरी हो जाने पर बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी का कहना है कि प्रदेश सरकार निकम्मी है, जो गांधी से ज्यादा गोडसे का प्रचार प्रसार करती है.

बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Oct 4, 2019, 6:05 PM IST

भोपाल। रीवा में बने बापू भवन में रखा माहात्मा गांधी का अस्थि कलश को चोरी होने और उनकी तस्वीरों पर अज्ञात लोगों के द्वारा आपत्तिजनक शब्दों लिखने के मामले में बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.

बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
बीजेपी का कहना है कि यह निकम्मी सरकार है और प्रशासन की बड़ी लापरवाही है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जहां पूरे देश में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है, तो वहीं मध्यप्रदेश में गांधी जी का अपमान हो रहा है. सरकार और प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा है.
सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि यह गांधी से ज्यादा गोडसे का प्रचार- प्रसार करते नजर आते हैं. उन्होंने जल्द ही दोषियों को पकड़कर उन पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details