भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने से बीजेपी के पुराने नेताओं में असंतोष है. खासकर उन नेताओं में ज्यादा रोष है, जो पिछले विधानसभा चुनाव में हार गए थे. उन सीटों पर उपचुनाव में सिंधिया के समर्थकों को ही टिकट मिलेगा. ऐसे में इन सीटों से कभी बीजेपी के उम्मीदवार रहे नेता अपने सियासी करियर को लेकर चिंतित हैं. ग्वालियर पूर्व से बीजेपी के उम्मीदवार सतीश सिकरवार ने मंगलवार को पार्टी छोड़ दी. इसके बाद बीजेपी खेमे में खलबली मच गई. बगावत की आहट सुन राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष एमपी में एक्टिव हो गए हैं क्योंकि बीजेपी प्रदेश में अभी अंदरूनी कलह से जूझ रही है. संगठन महामंत्री बनने के बाद बीएल संतोष पहली बार भोपाल पहुंच रहे हैं. उपचुनाव की तैयारियों को लेकर वे प्रदेश के नेताओं के साथ मैराथन बैठक करेंगे. साथ ही रुठे लोगों को मनाने का काम भी करेंगे. चर्चा है कि इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के बाहर के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.
पहली बार आ रहे हैं संतोष