भोपाल। बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी ने दीवारों पर स्लोगन लिखकर संदेश दिया. हालांकि 3 दिन पहले बीजेपी को यह पता नहीं था कि दीवारों पर क्या स्लोगन लिखना है, यह स्लोगन केंद्रीय नेतृत्व ने तैयार किया है. मध्यप्रदेश में 2023 की चुनावी तैयारियों के बीच बीजेपी ने बूथ स्तर तक अपना स्थापना दिवस मनाया. 64 हजार से ज्यादा बूथों पर बीजेपी ने युवाओं की चौपाल लगाई. मध्य प्रदेश के बीजेपी नेतृत्व में बैरसिया तहसील की दीवार पर अबकी बार भाजपा सरकार का नारा लेकर लोगों से अपील की गई कि अबकी बार फिर बीजेपी सरकार को वोट दें.
युवा नव-मतदाता संपर्क अभियान की शुरुआत: प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल के बैरसिया के बूथ क्रमांक 206, हर्राखेड़ा मंडल, गुनगा में दीवार पर लेखन किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्लोगन लिखा 'एक बार फिर भाजपा सरकार. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर जमीनी कार्यकर्ता तक आज दीवार लेखन में जुटे रहे. पार्टी ने हर बूथ पर दीवार लेखन किया. पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर युवा चौपालों का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री समेत वरिष्ठ नेता शामिल हुए. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश के 1070 मंडलों में युवा चौपालें आयोजित की. युवा चौपालों के माध्यम से ’युवा नव-मतदाता संपर्क अभियान’ की शुरुआत की. यह अभियान 20 अप्रैल तक प्रदेश में निरंतर जारी रहेगा.
20 अप्रैल तक चलेंगी चौपाल: युवा चौपालों में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री, प्रदेश शासन के मंत्री, पार्टी, मोर्चा के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. स्थापना दिवस के अवसर पर 1070 मंडलों में आयोजित युवा चौपाल के जरिए नव-मतदाताओं से संपर्क किया गया. इन चौपालों में भाजपा सरकार के विकास कार्यों, योजनाओं और युवा नीति पर युवाओं से संवाद किया गया. प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत और शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में 20 अप्रैल तक युवा चौपालें आयोजित की जाएगी. युवा चौपालों के बाद युवा संकल्प यात्रा, युवा संभागीय सम्मेलन और युवा महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन युवा मोर्चा द्वारा किए जाएंगे.