मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP के स्थापना दिवस पर दीवार लेखन प्रोग्राम, राष्ट्रीय अध्यक्ष लिखेंगे स्लोगन - 6 अप्रैल बीजेपी स्थापना दिवस

6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस है. इस मौके पर बीजेपी एक नया कार्यक्रम करने जा रही है. इस दिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता दीवार लेखन करेंगे.

BJP Foundation Day
बैठक में मौजूद बीजेपी के दिग्गज नेता

By

Published : Apr 4, 2023, 7:31 PM IST

भोपाल। बीजेपी अपने स्थापना दिवस को बड़े धूमधाम से मनाने जा रही है. बीजेपी इस मौके पर दीवार लेखन भी करने जा रही है. यानी दीवार पर पार्टी स्लोगन लिखने जाएगी, लेकिन क्या लिखेगी ये किसी को पता नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि स्थापना दिवस पर दीवार लेखन तो होगा लेकिन क्या होगा ये पता नहीं. जबकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष उस दिन जो दीवार पर लिखेंगे. उस स्लोगन को सारे बीजेपी कार्यकर्ता देश भर की दीवारों पर लिखेंगे.

बीजेपी स्थापना दिवस पर दीवार लेखन कार्यक्रम:प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा की हमारी सबसे छोटी इकाई है. पीएम मोदी देश भर के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री का हमें मार्गदर्शन मिलेगा. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पीएम के मार्गदर्शन के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मार्गदर्शन भी हमें मिलेगा. साथ ही प्रत्येक बूथ पर भाजपा के हमारे कार्यकर्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष भी दीवार लेखन करेंगे. बता दें दीवार लेखन का काम 6 अप्रैल को स्थापना दिवस के अवसर पर करेंगे.

बीजेपी स्थापना दिवस से जुड़ी कुछ खबर यहां पढ़ें

स्थापना दिवस पर युवाओं को जोड़ेगी बीजेपी: भाजपा बूथ सशक्तिकरण के अभियान में लगी है. वीडी शर्मा ने कहा कि मुझे यह बताने में गर्व है कि आज भाजपा के डिजिटल बूथ, पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति के गठन में अग्रसर है. आज हम अपने लक्ष्य की तरफ अग्रसर हुए हैं. थोड़ा सा काम बचा है, वह भी हमारा जल्द पूरा होगा. हर बूथ पर भाजपा के ध्वज का ध्वजारोहण होगा. जबकि 64,100 बूथों पर मध्यप्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता ध्वजारोहण करेंगे. वहीं एक बूथ पर सीएम तो एक पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मौजूद होंगे. युवा मोर्चा के माध्यम से 6 अप्रैल स्थापना दिवस के अवसर पर नए मतदाता जो 17-18 साल के 23-24 साल के नौजवान हैं, इन नए मतदाताओं का युवा चौपाल का कार्यक्रम प्रत्येक पंचायत पर और शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में होगा. नए मतदाता को जोड़ने का व्यापक प्रयास होगा. 1070 मंडल और 1800 वार्ड में युवा चौपाल 6 अप्रैल से प्रारंभ होगी. जो लगातार चलकर 23000 पंचायतों में और 1800 वार्डों में भाजपा के सभी कार्यकर्ता मिलकर इस दिशा में ऐतिहासिक काम नए मतदाताओं को जोड़ने का करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details