मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी को लोकसभा चुनाव में सता रहा बगावत का डर, नाराज चल रहे नेताओं को मनाने की शुरू की कवायद - BJP

लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने शुरू की पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं को मनाने की कवायद, वरिष्ठ नेता विनय सहस्त्रबुद्धे को सौंपी जिम्मेदारी.

बीजेपी कार्यालय, भोपाल

By

Published : Mar 8, 2019, 6:56 PM IST

भोपाल। विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी ने सबक लेते हुए पार्टी के रूठे हुए नेताओं को मनाने का फैसला लिया है. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले बीजेपी सभी नेताओं को मना लेना चाहती है. इस बात की जिम्मेदारी बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे को सौंपी है.

कांग्रेस प्रवक्ता, शोभा ओझा

दरअसल, मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ही लगातार ये दावा किया जा रहा था कि बीजेपी के कई विधायक और नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं. यही वजह है कि बीजेपी भी अब एक्शन मोड में आ गई है क्योंकि बीजेपी लोकसभा चुनाव में अपना पिछला प्रदर्शन दोहराना चाहेगी. लेकिन, विधानसभा चुनाव के आंकड़ों और पार्टी के बागियों को भी वो नजरअंदाज नहीं करना चाहती. हालांकि बीजेपी के प्रवक्ता दावा करते हैं कि सभी नेता और कार्यकर्ता पार्टी के साथ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details