मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 2:26 PM IST

ETV Bharat / state

BJP Candidate List : BJP की पांचवीं लिस्ट आज शाम तक जारी होने की उम्मीद, कई मंत्री व विधायकों के टिकट कटने के आसार

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पांचवीं लिस्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. उम्मीद है कि आज शनिवार शाम तक लिस्ट जारी हो जाएगी. माना जा रहा है कि ये लिस्ट धमाकेदार होगी. कई मंत्रियों व विधायकों के टिकट कटने के आसार हैं. इससे बीजेपी खेमे में हलचल तेज है. BJP Candidate List

BJP Candidate List
BJP की पांचवीं लिस्ट आज शाम तक जारी होने की उम्मीद

भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशी चयन को लेकर भोपाल में दो दिन तक नामों पर मंथन के बाद नई दिल्ली में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगले पर हुई. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष वीडी के साथ कोर ग्रुप के नेता भी शामिल रहे. बैठक में करीब 21 विधायकों के टिकट काटने पर चर्चा हुई है. BJP Candidate List

4 मंत्रियों के कट सकते हैं टिकट :सूत्र बता रहे हैं कि तीन से चार मंत्रियों के टिकट कट सकते हैं. संभावना है कि जिन विधायकों के टिकट कटेंगे उनकी जगह उसी के परिवार के चेहरे को मौका मिल सकता है. 94 सीटों में 27 सीटें ऐसी है जहां भाजपा को पिछले विधानसभा चुनाव में हार मिली थी. भाजपा ने अब तक चार लिस्ट जारी कर चुकी है. पहली और दूसरी में पार्टी ने 39-39 नाम घोषित किए तो वहीं तीसरी सूची में सिर्फ एक नाम शामिल किया गया. दूसरी सूची में 3 केंद्रीय मंत्री और 7 सांसदों को मैदान में उतारा. इसके बाद जारी चौथी सूची में 136 नामों का ऐलान किया गया. BJP Candidate List

ये खबरें भी पढ़ें...

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में मंथन :नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में शुक्रवार को केंद्रीय भाजपा चुनाव समिति की बैठक एक घंटे से अधिक समय तक चली. बैठक में शेष 94 सीटों के लिए मंथन हुआ. सूत्रों के अनुसार पीएम के समक्ष उन दावेदारों के नाम प्रस्तुत किए गए, जो सर्वे में सबसे आगे हैं. संभावना है कि शनिवार शाम को लिस्ट जारी कर दी जाएगी. केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष एक-एक नाम पर मंधन हुआ. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जातीय, क्षेत्रीय और बहुमत के आधार पर दावेदारों के बारे में बताया. माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा पेंच ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की बाकी रह गई सीटों पर टिकट देने को लेकर है. BJP Candidate List

ABOUT THE AUTHOR

...view details