मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसकी सरकार ? बीजेपी ने सभी 28 सीटों पर किया जीत का दावा, प्रत्याशियों के चयन पर जताई खुशी - BJP candidates names

मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए है बीजेपी ने उपचुनाव में 28 विधानसभा सीट पर जीत का दावा किया है. साथ ही केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा प्रत्याशियों के चयन पर खुशी जताई है.

BJP claimed victory
बीजेपी ने किया जीत का दावा

By

Published : Oct 7, 2020, 8:29 AM IST

Updated : Oct 7, 2020, 10:08 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर आखिरकार बीजेपी ने अपने सभी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है. बीजेपी सभी प्रत्याशियों के नाम सामने आ जाने के बाद बीजेपी पूरे आत्मविश्वास में नजर आ रही है. बीजेपी का दावा है कि जितने भी प्रत्याशियों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति ने घोषित किए है, वे सभी जीत हासिल करेंगे. साथ ही उपचुनाव में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ेगा.

बीजेपी ने किया जीत का दावा

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि केंद्रीय चुनाव समिति ने सभी बीजेपी प्रत्याशियों के नाम घोषित किए है, निश्चित रूप से ये सभी प्रत्याशी जीत हासिल करके आने वाले हैं. इन सभी प्रत्याशियों का अभिनंदन है. उन्होंने कहा कि 25 उम्मीदवारों ने एक बहुत बड़ा त्याग किया है. उन्होंने मध्यप्रदेश की जनता के लिए अपना मंत्री पद और विधायक का पद भी छोड़ दिया.

ये भी पढ़े-MP उपचुनाव: बीजेपी ने घोषित किए प्रत्याशी, सिंधिया समर्थक सभी पूर्व विधायकों को मिला टिकट

रजनीश अग्रवाल ने कहा कि 25 प्रत्याशियों ने विधानसभा और कांग्रेस पार्टी से भी अपने सभी पद छोड़कर, त्यागपत्र देकर एक अत्याचारी और अराजक सरकार को सत्ता से हटाने का काम किया है. इसके अलावा बीजेपी के पूर्व विधायक मनोहर ऊंटवाल के निधन के बाद रिक्त हुई सीट पर पार्टी ने मनोज ऊंटवाल को प्रत्याशी बनाया है.

Last Updated : Oct 7, 2020, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details