भोपाल।मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर आखिरकार बीजेपी ने अपने सभी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है. बीजेपी सभी प्रत्याशियों के नाम सामने आ जाने के बाद बीजेपी पूरे आत्मविश्वास में नजर आ रही है. बीजेपी का दावा है कि जितने भी प्रत्याशियों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति ने घोषित किए है, वे सभी जीत हासिल करेंगे. साथ ही उपचुनाव में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ेगा.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि केंद्रीय चुनाव समिति ने सभी बीजेपी प्रत्याशियों के नाम घोषित किए है, निश्चित रूप से ये सभी प्रत्याशी जीत हासिल करके आने वाले हैं. इन सभी प्रत्याशियों का अभिनंदन है. उन्होंने कहा कि 25 उम्मीदवारों ने एक बहुत बड़ा त्याग किया है. उन्होंने मध्यप्रदेश की जनता के लिए अपना मंत्री पद और विधायक का पद भी छोड़ दिया.