भोपाल। बैरसिया नगर परिषद के 18 वार्डों के लिए सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हुई. यहां बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. एसडीएम आदित्य जैन के अनुसार मतगणना के लिए कुल 18 टेबल लगाई गईं. कुल 3 राउंड में गणना सम्पन्न हुई है.
Berasia Bhopal Result 2022 : भोपाल जिले की बैरसिया नगर परिषद में BJP का दबदबा, 18 में से 9 सीटें जीती, कांग्रेस व निर्दलीय को 4-4 सीटें - बैरसिया नगर परिषद में भाजपा का दबदबा
भोपाल जिले की बैरसिया नगर परिषद में भाजपा का दबदबा साबित हुआ है. बीजेपी ने 18 में से 9 सीटें जीत ली हैं. कांग्रेस व निर्दलीय को 4-4 सीटें मिली हैं. एक सीट एनसीपी ने जीती है. (BJP dominated in Berasia Municipal Council) (BJP won 9 out of 18 seats)
परिणाम इस प्रकार हैं :गंगा तखत सिंह कुशवाह भाजपा, रवि करोसिया कांग्रेस, हरि कुशवाह भाजपा, संजय कुशवाह भाजपा, राधे पटेल निर्दलीय, नंदना विजय सोनी भाजपा, शबाना शोहेब कुरेशी एनसीपी, तनुश्री कुलदीप राठौर भाजपा, नीरज नामदेव निर्दलीय, सुनील खटीक भाजपा11, नीलम आकाश यादव भाजपा, पूनम राजेश कुशवाह निर्दलीय, चंचल खत्री कांग्रेस, कमलेश कुशवाह भाजपा, पप्पी प्रेम यादव कांग्रेस, नितिन टिक्कू जैन निर्दलीय, सुनीता डल्लू गुप्ता कांग्रेस, रणधीर सिंह भाजपा. (BJP dominated in Berasia Municipal Council) (BJP won 9 out of 18 seats)