भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है. राजधानी में भी लगातार संक्रमित मरीजों का निकलना जारी है. आम लोगों के साथ ही अब जनप्रतिनिधि भी लगातार संक्रमित होते जा रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान के बाद अब बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने एक दिन पहले ही अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट देर शाम पॉजिटिव आई है.
बताया जा रहा है कि, उन्होंने संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अपने आप को पहले ही घर में आइसोलेट कर लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही सुहास भगत घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही सुहास भगत प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ लखनऊ गए थे.
इसके अलावा वे लगातार बीजेपी कार्यालय में सक्रिय थे और कई बैठकों में सम्मिलित भी हो रहे थे. लेकिन सीएम की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही उन्होंने बीजेपी कार्यालय से अपनी दूरी बना ली थी. सुहास भगत की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीजेपी के नेताओं में हड़कंप मच गया है. जो पिछले कुछ दिनों के दौरान उनके संपर्क में आए थे.
हालांकि सुहास भगत ने पहले ही संक्रमित होने के डर से अपने आप को लोगों से अलग कर लिया था, लेकिन अब संक्रमित पाए जाने के बाद वे फिलहाल घर पर ही क्वारंटाइन हो गए हैं. बताया जा रहा है कि, उन्हें जल्द ही चिरायु अस्पताल में एडमिट किया जा सकता है.
इसके अलावा संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. पिछले कुछ दिनों के दौरान बीजेपी के कई विधायक और कई नेता लगातार संक्रमित हुए हैं और यह सिलसिला अभी भी लगातार जारी है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी कार्यालय को भी पिछले 7 दिनों के दौरान लगातार सेनेटाइज किया जा रहा है.