भोपाल। मध्यप्रदेश में कुपोषण दूर करने को लेकर प्रदेश सरकार आंगबाड़ियों में अंडे देने की बात कह रही है. जिसको लेकर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी ने कहा है जो लोग शुद्ध शाकाहारी हैं. उन्हें अंडा दिया गया, तो कहीं ना कहीं उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होंगी.
बीजेपी की सरकार से मांग, 'अंडे की जगह बच्चों को दी जाए कोई अन्य प्रोटीन' - बीजेपी विधायक आशीष शर्मा
मध्यप्रदेश में अंडे को लेकर चल रही सियासत के बीच बीजेपी विधायक आशीष शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग की है. कि आंगबाड़ियों में अंडे की जगह बच्चों को कोई और प्रोटीन दिया जाए.
बीजेपी की सरकार से मांग
बीजेपी विधायक आशीष शर्मा का कहना है कि, प्रोटीन के लिए बच्चों को और भी अन्य चीजें दी जा सकती हैं. जिसमे फल शामिल हैं और यदि सरकार अंडा ही देना चाहती है तो, अभिभावकों से चर्चा कर उन्हीं बच्चों को दिया जाएं जो अंडे खाते हैं. यदि सरकार ने सभी बच्चों को अंडा देना अनिवार्य कर दिया तो ऐसे में कहीं ना कहीं उन बच्चों के साथ अन्याय होगा, जो शुद्ध शाकाहारी हैं. ऐसे में उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं.