मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस करे अपने दोनों विधायकों पर कार्रवाईः बीजेपी नेता नेहा बग्गा - offensive statement on women

बीते रोज कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के विवादित ट्वीट के बाद अब कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव का महिलाओं को लेकर एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर भाजपा ने आपत्ती जताई है और दोनों ही नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है.

BJP leader Neha Bagga
भाजपा नेत्री नेहा बग्गा

By

Published : Jun 25, 2020, 10:01 PM IST

भोपाल। बीते रोज कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के विवादित ट्वीट के बाद अब कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव का महिलाओं को लेकर एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर भाजपा ने आपत्ती जताई है और दोनों ही नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी नेता नेहा बग्गा ने दोनों नेताओं के बयान को कांग्रेस की मानसिकता बताया और डीजीपी से दोनों नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है.

भाजपा नेत्री नेहा बग्गा

नेहा बग्गा ने कांग्रेस से मांग करते हुए कहा कि, 'आखिर सोनिया गांधी कब तक पर्दे के पीछे से इस तरह से महिलाओं का अपमान होने देंगी. उन्हें इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए, साथ ही दोनों विधायकों पर मामला दर्ज करने की मांग की है. वहीं मध्य प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए, उन्होंने कहा कि, शोभा ओझा शांत क्यों हैं, क्या उन्हें इसी दिन के लिए पद दिया गया था.

बता दें, कांग्रेस पार्टी के विधायक इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं, एक तरफ जहां जीतू पटवारी ने बच्चियों के पैदा होने को महंगाई से तुलना कर अपमानजनक ट्वीट किया था, तो वहीं दूसरी ओर शशांक भार्गव भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए नाम लिए बिना ही पेट्रोल- डीजल के दामों पर केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधते हिए आपत्ति जनक बात कह दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details