मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने जीतू पटवारी को कहा साइबर अपराधी, उठाई गिरफ्तारी की मांग - साइबर सेल

प्रधानमंत्री की फोटो से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर FIR दर्ज कर ली है. बीजेपी ने जीतू पटवारी को साइबर अपराधी बताते हुए गिरफ्तारी की मांग की है.

Demand for arrest of Jeetu Patwari
जीतू पटवारी की गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Aug 9, 2020, 4:57 PM IST

भोपाल। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. अब बीजेपी जीतू पटवारी की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि जीतू पटवारी ऐसा कई बार कर चुके हैं और यह गलती नहीं, बल्कि साइबर अपराध है.

जीतू पटवारी की गिरफ्तारी की मांग

जीतू पटवारी की यह गलती माफ नहीं की जा सकती है. बीजेपी ने जीतू पटवारी पर आरोप लगाया है कि वे लगातार सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री के अलावा भी कई लोगों के खिलाफ टिप्पणी करते रहते हैं. रजनीज अग्रवाल ने कहा कि जीतू पटवारी आदतन साइबर अपराधी बन गए हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का अपमान किया जा रहा है और साइबर सेल ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, उन्होंने पुलिस से मांग की है कि वे इस मामले में सख्त कार्रवाई करें. बता दें कि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर प्रधानमंत्री के फोटो से छेड़छाड़ कर वायरल करने के मामले में इंदौर पुलिस ने FIR दर्ज की है. बीजेपी जीतू पटवारी की गिरफ्तारी की मांग करने पर अड़ी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details