मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में CAA को लागू करने की मांग, कमलनाथ सरकार पर बरसे शिवराज-भार्गव - bjp demand

नागरिकता संशोधन कानून को मध्यप्रदेश में लागू करने की मांग तेज हो गई है. बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चेतावनी दी है कि जल्द ही एमपी में इस कानून को लागू नहीं किया जाता तो केंद्र सरकार वैधानिक कार्रवाई करेगी.

bjp-demand
MP में CAA को लागू करने की मांग

By

Published : Dec 17, 2019, 8:04 PM IST

भोपाल। एमपी में नागरिकता संशोधन कानून लागू करने की मांग के साथ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को बीजेपी ने कमलनाथ सरकार से मांग की है कि इस कानून को जल्द ही मध्यप्रदेश में लागू किया जाए. इसके लिए एमपी बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने रौशनपुरा चौहारे से राजभवन तक पैदल मार्च भी निकाला है.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे देश में आग लगाना चाहती है. कांग्रेस वोट बैंक की घटिया राजनीति कर रही है, जबकि पूरा देश जानता है कि यह कानून किसी के खिलाफ नहीं है, लेकिन वोट बैंक की राजनीति में कांग्रेस देश को हिंसा की राजनीति में झोंक रही है.

MP में CAA को लागू करने की मांग

शिवराज ने बोला हमला

शिवराज सिंह चौहान ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हम देखते हैं कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आए हुए लोगों को कैसे सरकार निकालती है. मध्य प्रदेश की सरकार को कानून लागू करना ही पड़ेगा. नहीं तो संवैधानिक पद पर रहने का अधिकार खो देंगे.

नेता प्रतिपक्ष ने दी चेतावनी

वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग दूसरे देशों से प्रताड़ित हुए हैं, उन्हें हम नागरिकता दे रहे हैं. अगर नागरिकता संशोधन कानून लागू नहीं किया जाता है तो जो भी भारत सरकार राज्य सरकार के खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details