मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी का पीसी शर्मा पर पलटवार, हनीट्रैप की निष्पक्ष जांच हुई तो कांग्रेस के तोते उड़े जाएंगे - bhopal news

हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है.

बीजेपी का पीसी शर्मा पर पलटवार

By

Published : Sep 21, 2019, 5:02 PM IST

भोपाल। हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में कांग्रेस और बीजेपी में सियासी जंग छिंड़ गई है. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेस अनर्गल आरोप लगाना बंद करें. इस मामले की जांच एटीएस कर रही है और यदि जांच निष्पक्ष होगी तो कांग्रेस के तोते उड़ जाएंगे.

बीजेपी का पीसी शर्मा पर पलटवार

राजनीश अग्रवाल का कहना है कि जिस तरह से मंत्री पीसी शर्मा बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं वह बहुत शर्मनाक और दुर्भाग्यजनक बात है. उनका कहना है कि क्या एटीएस के अधिकारी पीसीसी कार्यलाय में बैठकर जांच कर रहे हैं. जिसके के आधार पर कांग्रेस सरकार के मंत्री बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं.


बता दें की जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर कमनलाथ सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बीजेपी के पूर्व मंत्रियों ने पूरी साजिश रची है. पीसी शर्मा का कहना है कि बीजेपी का हनीट्रैप के जरिए कांग्रेस के सात विधायकों को फंसाने का प्लान था. लेकिन समय रहते हैं खुलासा हो गया. हनीट्रैप मामले में पुलिस अभी तक तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. महिलाओं के पास से कई पूर्व मंत्रियों पूर्व सांसद और कई वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के अश्लील वीडियो मिले हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details