भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर गुरुवार को हुए पथराव के बाद हर तरफ विरोध का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में इंदौर में भाजपा पार्षद बलराम वर्मा ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि बंगाल जाकर ममता बनर्जी को आग लगा देंगे. इस बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के पार्षद ने जो बोला है, वो गलत नहीं है क्योंकि ये उनका चरित्र है, नागपुर से उन्हें यही सिखाया जाता है.
दुर्गेश शर्मा, मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता भाजपा पार्षद ने क्या कहा
पश्चिम बंगाल की घटना पर कैलाश विजयवर्गीय के गृह नगर इंदौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया था. इंदौर के राजेन्द्र नगर क्षेत्र के रेतमंडी में भाजपा पार्षद बलराम वर्मा ने प्रदर्शन के दौरान बयान दिया था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी हरकतों से बाज नहीं आएंगी तो बंगाल में जाकर उनको आग लगा देंगे.
नागपुर से भाजपाइयों को मिलती है यही ट्रेनिंग
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि भाजपा के पार्षद ने जो बोला है, गलत नहीं बोला है क्योंकि यह उनका चरित्र है, उनका चरित्र जो उन्हें सिखाता है, वह वही बोलेंगे. भाजपा को नागपुर से सिखाया जाता है कि किसी को भी जला दो, किसी को भी मार दो. आज ये लोकतांत्रिक व्यवस्था का रोना रो रहे हैं, यदि देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था और प्रजातंत्र को कोई खंडित कर रहा है तो भाजपा खंडित कर रही है.
बोये पेड़ बबूल के तो आम कहां से पाये
दुर्गेश शर्मा ने कहा कि आज बीजेपी के नेताओं पर पथराव हो रहा है तो उनको दुख हो रहा है. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की गाड़ी पर जब भाजपा के नेताओं ने मध्यप्रदेश में ही पथराव किया था तो उस समय इन्होंने खेद तक व्यक्त नहीं किया था और न ही कोई कार्रवाई की थी. आपने बबूल पैदा किया है तो आपको बेल और आम नहीं मिलेंगे, आपके सामने कांटे ही आएंगे. कांटे आपने हर तरफ बिछाए हैं तो कांटे ही आप लोगों के जेहन में हैं और आपके सामने आ रहे हैं.