भोपाल। प्रदेश में सरकार बदलने के बाद से ही नगर निगम प्रशासन और राज्य सरकार के बीच नूराकुश्ती जारी है. बीजेपी पार्षद लगातार आरोप लगा रहे हैं कि उनके इलाके में काम नहीं हो रहा है. पार्षद अगर क्षेत्र में कोई काम कराना चाहते हैं तो कांग्रेस विधायक उस काम को रुकवा देते हैं.
BJP पार्षद ने विधायक पर लगाया विकास कार्य रुकवाने का आरोप, कांग्रेस ने बताया साजिश - भोपाल
भोपाल नगर निगम के पार्षदों ने कांग्रेस विधायक पर विकास कार्य में रोड़ा बनने का आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेस पार्षदों ने इसे कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की साजिश बताया है.
शहर के वार्ड क्रमांक 47 के पार्षद राजेश खटीक का कहना है कि एक तो शहर का विकास नहीं होने दिया जा रहा है. इसके अलावा जो काम हो रहे हैं, उन्हें भी रोक दिया जाता है. दक्षिण-पश्चिम से विधायक व प्रदेश सरकार में मंत्री पीसी शर्मा पर आरोप लगाते हुए खटीक ने कहा कि वे अनुसूचित जाति के भवन के लिए पैसा लेकर आए, लेकिन क्षेत्रीय विधायक ने वहां पर चबूतरा बनवा दिया. जिसके चलते भवन नहीं बन सका.
वहीं कांग्रेस पार्षद रईसा मलिक ने इन सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार को अभी केवल 10 महीने ही हुए हैं, जबकि बीजेपी ने तो 15 साल राज किया है. अगर इच्छा शक्ति होती तो विकास जरुर करवाते. ये सब कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश है.