भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध के चलते बीजेपी ने अपने अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक बुलाई, जिसमें अल्पसंख्यकों के बीच जाकर इस कानून का प्रचार करने पर सहमति बनाई गई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के अलावा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सनव्वर पटेल और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.
CAA को लेकर बीजेपी ने बुलाई अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक - भोपाल
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध के चलते बीजेपी ने अपने अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक बुलाई, जिसमें अल्पसंख्यकों के बीच जाकर इस कानून का प्रचार करने पर सहमति बनाई गई.
बैठक में अल्पसंख्यक क्षेत्र में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर चिंता जाहिर की गई, साथ ही अल्पसंख्यक मोर्चा के कई नेताओं ने इस्तीफा दिए जाने पर डैमेज को कंट्रोल करने के लिए भी बीजेपी पदाधिकारियों से चर्चा की. बैठक में लोगों को नागरिकता संशोधन कानून विधेयक के बारे में जानकारी देने के निर्देश भी दिए, साथ ही हाल ही में जिन अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने इस्तीफे दिए हैं, उससे हुए डैमेज को कैसे कंट्रोल किया जाए इस पर भी पदाधिकारियों से राय मांगी गई.