भोपाल। बीजेपी लगातार चुनावी क्षेत्र में ताबड़तोड़ सभाएं कर रही है तो वहीं कांग्रेस अपनों से जूझ रही है और भितरघात के चलते उसके सिपहसालार भी बीजेपी में शामिल होते जा रहे हैं, अब मैदान में भले ही बीजेपी हाथ मार ले, लेकिन सोशल मीडिया पर तो कांग्रेस और खास तौर से कमलनाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर भारी पड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर जिस तरह से कांग्रेस आक्रामक दिखाई दे रही है, बीजेपी उससे कोसों दूर नजर आती है. पिछले कुछ वीडियो में कांग्रेस को काफी बढ़त मिली और कांग्रेस के वायरल वीडियो खूब देखे गए. वहीं बीजेपी की सोशल मीडिया टीम लगातार काम कर रही है, सोशल मीडिया पर हर मंत्री के लिए एक टीम काम कर रही है, बावजूद इसके कांग्रेस सोशल मीडिया पर ज्यादा दमखम से मुद्दों को ले जा रही है.
बीजेपी-कांग्रेस ने सोशल मीडिया इंपैक्ट पर कराया सर्वे
जहां पर टि्वटर फॉलोवर्स कम हैं, वहां पर बीजेपी फेसबुक-इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को लेकर खास प्लान बनाया है और जहां पर टि्वटर फॉलोवर्स ठीक-ठाक हैं, वहां सोशल मीडिया टीम अलग से काम कर रही है, पार्टी में वर्चुअल प्लेटफार्म का बखूबी इस्तेमाल करने का अलग प्लान बनाया गया है, मतदाताओं को रिझाने के लिए खासतौर से युवाओं को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने व्हाट्सएप-फेसबुक-इंस्टाग्राम-टि्वटर पर अपनी टीम को एक्टिव करने के लिए बाकायदा पहले से ट्रेनिंग दी है, एक तरफ बीजेपी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा लाइव प्लेटफार्म पर उपलब्ध करा रही है तो वहीं शिवराज अपने कामों को गिनाकर जनता का दिल जीतने की कोशिश में जुटे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की रैलियों का प्रसारण सोशल मीडिया पर हो रहा है, फेसबुक-ट्विटर के जरिए कोरोना काल में सरकार की नाकामियों को जनता के सामने रखा जा रहा है.
युवा वोटर्स पर पार्टियों की नजर