मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

60 दिन बनाम 60 महीनों की लड़ाई होगा लोकसभा चुनाव - शोभा ओझा

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. एक ओर जहां बीजेपी के बड़े नेता जनता के बीच पहुंचकर सभाएं कर 26 लोकसभा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस, सीएम कमलनाथ द्वारा अब तक के विकास कार्यों के दम पर 20 से अधिक सीट जीतने की बात कह रही है.

bhopal

By

Published : Mar 10, 2019, 3:25 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. एक ओर जहां बीजेपी के बड़े नेता जनता के बीच पहुंचकर सभाएं कर 26 लोकसभा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस, सीएम कमलनाथ द्वारा अब तक के विकास कार्यों के दम पर 20 से अधिक सीट जीतने की बात कह रही है.

विधानसभा चुनाव हारने के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव जीते के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है. इसी वजह से बीजेपी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बैठकों का दौर भी जारी है और मध्यप्रदेश लोकसभा के प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय लगातार पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी ले रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि कमलनाथ सरकार ने किसानों की कर्ज माफी, बेरोजगार युवाओं को भत्ता और ऐसे ही कई सारे वचन देकर प्रदेश में सत्ता हासिल की है. लेकिन, जो वादे कांग्रेस सरकार में जनता से किए थे उन वादों को सत्ता मिलने के बाद सरकार भूल गई है प्रदेश में अराजकता का माहौल है.

bhopal

वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की भी तैयारियां जोरों पर है. कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा का कहना है कि बीजेपी सरकार जुमले बाजों की सरकार है 2014 में तो मोदी लहर के चलते बीजेपी केंद्र में काबिज हो गई थी. लेकिन अब बीजेपी के झूठ को जनता समझ चुकी है और आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जनता इसका जवाब भी देगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह लड़ाई 60 महिने बनाम 60 दिनों की होगी. शोभा ओझा ने इस बार प्रदेश में कांग्रेस की 20 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details