भोपाल। संघ प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. गुना का दौरा करने के बाद मोहन भागवत भोपाल पहुंच गए हैं. जहां वो कई विषयों पर संघ की गतिविधियों का फीडबैक लेंगे. संघ प्रमुख 6 फरवरी तक भोपाल में रहेंगे. संघ प्रमुख अपने इस दौरे के दौरान अनुषांगिक संगठनों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान वो बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात भी करेंगे. इसके अलावा CAA और NRC के बारे में भी फीडबैक लेंगे. वहीं संघ प्रमुख के दौरे को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस का कहना है कि, मोहन भागवत जहां भी जाते हैं, माहौल खराब करते हैं. कांग्रेस के सवाल पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस के लोग मतिभ्रम का शिकार हो गए हैं.
संघ प्रमुख के दौरे से कांग्रेस ने जताई महौल बिगड़ने की आशंका, बीजेपी ने कहा- कांग्रेस मतिभ्रम की शिकार
संघ प्रमुख के मध्यप्रदेश दौरे पर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए माहौल बिगड़ने की आशंका जताई है, तो वहीं बीजेपी का कहना है कि, कांग्रेस मतिभ्रम का शिकार हो गई है.
संघ प्रमुख के दौरे को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि, RSS प्रमुख जहां भी रहते हैं, वहां माहौल बिगाड़ने की संभावना रहती है. उन्होंने कहा, मोहन भागवत समाज में ऐसी कोई बात ना कहें, जिससे समाज के सौहार्द पर विपरीत असर पड़े. बाकी सब जानते हैं कि, ये देश गांधी की विचारधारा पर चलता है ना कि गांधी को खत्म करने की विचारधारा पर चलता है.
वहीं कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि, 'RSS के सर संघ संचालक मोहन भागवत के प्रवास महीनों पहले तय होते हैं. प्रवास देश के अलग-अलग राज्यों में होते हैं. उस दृष्टि से मध्य प्रदेश में भी हो रहे हैं. वो अपने संगठन की गतिविधियों में भाग ले रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों है. कांग्रेस के दिमाग में भी दर्द है. वो इसलिए क्योंकि कांग्रेसी मतिभ्रम का शिकार हो गए हैं'.