भोपाल।सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का विवादों से पुराना नाता है. बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही किसी ना किसी विवादित बयान के चलते वो लगातार चर्चाओं में बनी रहती हैं. एमपी के सीहोर में जनसंख्या नियंत्रण कानून, किसान आंदोलन को लेकर सांसद ने विवादित बयान दिया था. उनके बयान के बाद जहां प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. वहीं बीजेपी प्रज्ञा ठाकुर के बयान के बाद बैकफुट पर नजर आ रही है.
राष्ट्र के लिए संतान पैदा करें क्षत्रिय
सांसद साध्वी ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कहा की आज के क्षत्रिय अपने कर्तव्य को समझें. जनसंख्या नियंत्रण कानून उनके लिए होना चहिए, जो देश में राष्ट्रघाती गतिविधियां करते हैं. जिनको राष्ट्र घात करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए क्षत्रिय ज्यादा बच्चे पैदा करें और उन्हें सैनिक बनाएं.
विवादित बयानों सेसाध्वी काचोली दामन का साथ
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और उनके विवादित बयानों का चोली दामन का साथ रहा है. बीजेपी में आते ही साध्वी प्रज्ञा अपने काम से ज्यादा विवादित बयानों के चलते चर्चाओं में रहती हैं. उनके बयानों के चलते कई बार पार्टी को वो संकट में डाल चुकी हैं. चाहे नाथूराम गोडसे की बात हो या महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान. 26/11 को शहीद हेमंत करकरे को लेकर बयान हो या फिर बीजेपी नेताओं की मौत पर दिए साध्वी के बयान, पार्टी हमेशा बैकफुट पर खड़ी नजर आई है. अब एक बार फिर से सांसद ने किसान आंदोलन और जनसंख्या नियंत्रण को लेकर विवादित बयान दिया है जिसे विपक्ष ने लपक लिया.
कांग्रेस ने बयान को बताया निंदनीय
कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बयान दुर्भाग्यपूर्ण और पद की गरिमा गिराने वाला है. कांग्रेस ने कहा कि उन्हे अपने लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए अच्छे काम करने चाहिए, लेकिन बजाए इसके वो विवादित बयान और देश को तोड़ने वाले बयान देने से बाज नहीं आ रहीं. अजय यादव ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में हमीदिया अस्पताल में तीन मरीजों की मौत हो गई, लेकिन सांसद का इस मामले पर एक बयान नहीं आया. इससे अलग वो निंदनीय बयान देने में जुटी हैं. भोपाल की जनता के लिए इस तरह के जनप्रतिनिधी होना दुर्भाग्यपूर्ण है.