भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. प्रदेश की 28 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. विधानसभा उपचुनाव की तारीखों के एलान के बाद बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने दावा किया है कि,बीजेपी सभी 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
उपचुनाव में बीजेपी ने किया सभी सीटों पर जीत का दावा - bjp claimed victory
विधानसभा उपचुनाव की तारीखों के एलान के बाद बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने दावा किया है कि, बीजेपी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल की माने तो, इनका कहना है कि, बीजेपी सभी 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि, विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है. इसके बाद मतदान होंगे और जिस तरीके से दिवाली से पहले राम अयोध्या लौटे थे, उसी तरह से बीजेपी जीत के बाद दिवाली मनाएगी. उन्होंने कहा कि, नामांकन से पहले बीजेपी के उम्मीदवारों की भी सूची जारी हो जाएगी.
Last Updated : Sep 29, 2020, 4:38 PM IST