मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिसाहूलाल के बचाव में उतरी बीजेपी, कहा- झूठ की फैक्ट्री बंद कर विकास की बात करे कांग्रेस - bjp came out in defense of candidate bisahulal singh

बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के वायरल वीडियो के मामले में बीजेपी बचाव में उतर आई है. भाजपा प्रवक्ता राहुल कोठरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस इस प्रकार के प्रचार प्रसार को बंद कर कांग्रेस को असल मुद्दों पर बातचीत करना चाहिए.

BJP came in defense of Bisahulal
बिसाहूलाल के बचाव में उतरी बीजेपी

By

Published : Oct 22, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 3:40 PM IST

भोपाल। अनूपपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने होटल में रिवॉल्वर लहराते हुए कर्मचारी को धमका रहे हैं, जिसके बाद बीजेपी ने बिसाहूलाल सिंह का बचाव करते हुए कहा कि यह वीडियो उस वक्त का है, जब बिसाहूलाल कांग्रेस में थे. बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठरी ने कहा कि यह बात तो बिलकुल साफ हो गई है कि उनका यह वीडियो काफी पुराना है. राहुल कोठारी ने उल्टा कांग्रेस से जबाव मांगा है कि जब बिसाहूलाल सिंह, कांग्रेस पार्टी में थे तो उस वक्त कांग्रेस पार्टी ने कार्रवाई क्यों नहीं की थी.

बिसाहूलाल के बचाव में उतरी बीजेपी

बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल ने अपने ही कर्मचारी पर तानी रिवाल्वर, वीडियो हुआ वायरल

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ''मेरा यही कहना है कि कांग्रेस ऐसी झूठ की फैक्ट्री बंद करे. इसके साथ ही कांग्रेस इस प्रकार के प्रचार प्रसार बंद करे. कांग्रेस को मुद्दों पर बातचीत करनी चाहिए. विकास आधारित विषयों पर बात करें ताकि चुनाव लड़ा जा सके.''

मध्यप्रदेश कांग्रेस का टवीट

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने टवीटर हैंडल पर लिखा कि बीजेपी प्रत्याशी बिसाहू लाल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिसाहूलाल सिंह पैसे मांगने पर कार्यकर्ता को रिवॉल्वर दिखाकर गालियां दे रहे हैं, जिस पर एमपी कांग्रेस ने सीएम शिवराज से कहा कि ये आदमी आपकी पार्टी के लिये बिल्कुल फिट है, अगला प्रदेश अध्यक्ष इसी को बनाना.

क्या था मामला

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह अपने होटल में कर्मचारी को गाली देते हुए धमका रहे हैं, इस दौरान वे कर्मचारी को बंदूक भी दिखा रहे हैं. वहीं वीडियो बिसाहूलाल सिंह कर्मचारियों से 18 हजार रुपए लाने की बात कर रहे हैं. इस दौरान वे गोली मारने की भी बात कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Last Updated : Oct 22, 2020, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details